प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद धर्मबीर ने देश में की पहल
-देश को मजबूती की राहों में लाने के लिए सांसद ने 5 बिंदुओ पर किया फ़ोकस
-सांसद धर्मबीर ने शुरू किया भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष अभियान
-प्रधानमंत्री ने सांसदों को 2022 तक 75 दिन 75 गांव कवर करने का आह्वान किया है -सांसद धर्मबीर
-सांसद धर्मबीर ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में हर नागरिक का हो दायित्व
-सांसद ने भ्रष्टाचार, मिलावट,पर्यावरण, शिक्षा व बढ़ती जनसंख्या के प्रति किया ग्रामीणों को जागरूक
-भ्रष्टाचार किसी भी स्तर का हो राजनीति पार्टी से उठकर उसका विरोध करो
भिवानी ( ) दुनिया में भारत को मजबूत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सांसदों की पीछे दिनों मंगलवार को विशेष बैठक ली है और उस बैठक में सांसदों को जिम्मेवारी दी गई है कि वह भारत को मजबूत करने में अपनी क्या भूमिका अदा कर सकते हैं और उसके लिए सांसदों को 75 दिन 75 गांव में 75 घण्टे का टारगेट दिया है,कि सांसद गांव के अंदर पहुंचेंगे और देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। उपरोक्त विचार भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने गांव करू में प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने पांच विषयों की जागरूकता को लेकर मिशन 75 गांव 75 दिन और 1 घण्टे का आगाज किया है।
इस मिशन में अपना पहला कदम बढ़ाते हुए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों की देश को मजबूत करने में क्या भूमिका हो सकती है यह दायित्व सौंपा है।जिसके लिए उन्हें 2022 तक 75 दिन, 75 गांव मे 1 घंटा का समय देना हैं। जिसमें सांसद देश को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका तैयार करेंगे । उसी के तहत उन्होंने आज गांव के कैरू में 2 घंटे का समय दिया है और इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष 5 बिंदुओं पर फोकस डाला है। उन्होंने अपने पहले बिंदु में भ्रष्टाचार पर फोकस रखा है, कि हम भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश करें, डरे नहीं ,यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है तो उसकी शिकायत उन्हें या फिर मुख्यमंत्री ,संबंधित मंत्री और प्रधानमंत्री को करें और उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार है, कोई कर्मचारी-अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है तो उसकी शिकायत व्हाट्सएप के जरिए उन्हें सीधा करें,ताकि उसके
Jason borne
we are working for the dance and sing songs. this video is very awesome for the youngster. please vote this video and like our channel