राजस्थान के गोगामेड़ी में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध जाहर वीर गोगाजी के गोगामेड़ी मेले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भादव महीने में लगने वाले मेले को इस बार भी स्थगित कर दिया गया है। यहां पर इस बार भी मेला नहीं भरेगा और यात्रियों के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
सिरसा जिला से करीब 50 किलोमीटर दूर राजस्थान के भादरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव गोगामेडी में आयोजित होने वाले मेले में महीने भर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं । इस मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान , उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।राजस्थान के देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव अजयसिंह राठौड़ ने चार अगस्त को एक आदेश जारी किया है।
देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश में लिखा है कि राजकीय आत्म-निर्भर मंदिर श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज गोगामेड़ी जिला हनुमानगढ़ का वार्षिक मेला आयोजन के संबन्ध में आयुक्तालय उदयपुर, जिला कलक्टर हनुमानगढ़, एवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ कि विस्तृत रिर्पोट एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर में दिनांक 22 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले मेले को स्थगित किये जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए गोगाजी महाराज के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। इसके लिए इंटरनेट पर देवस्थान विभाग द्वारा तैयार की गई गोगाजी महाराज की अधिकारिक वेबसाईट www.gogamedi.org पर क्लिक करने पर गोगाजी के आनलाइन लाइव दर्शन कर सकते हैं।
Jason borne
we are working for the dance and sing songs. this video is very awesome for the youngster. please vote this video and like our channel