हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सात और आठ अगस्त को पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा पूरे प्रदेश में हो रही है। सात अगस्त को सुबह के सत्र में कैथल में तीन पेपर साल्वर पकड़े गए हैं। इन साल्वर के पास से आंसर की मिली है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
जिला कैथल में लिखित परीक्षा के लिए 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सात व आठ अगस्त को 10:30 बजे से 12 बजे तक और सायंकालीन सत्र में सायं तीन बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित कर रही है।
कैथल सीआइए पुलिस ने 3 पेपर साल्वर पकड़े Haryana Constable Paper Leak
कैथल सीआइए पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान तीन पेपर साल्वर पकड़े हैं। उनसे सीआइए-2 पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह भी थाने पहुंचे। तीनों युवकों से एक शीट भी बरामद हुई है। इनमें एक युवक हिसार का बताया जा रहा है।
इन युवकों से आंसर की मिली है, जिसे परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल से करवाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इनके पास पेपर की असली आंसर की थी। पकड़े गए युवकों का संपर्क अन्य लोगों से भी था, जो हिसार के बताए जा रहे हैं। कैथल पुलिस इनकी टोह में हिसार रवाना हो गई है।
Jason borne
we are working for the dance and sing songs. this video is very awesome for the youngster. please vote this video and like our channel